पांच आरोपियों के खिलाफ बलवा व धमकी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। मारपीट एवं गालीगलौज तथा धमकी को लेकर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। लालगंज के कटरा दुग्धा निवासी राधेश पटेल की पत्नी अमरावती ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दो जुलाई की शाम पांच बजे विपक्षियों ने एक राय होकर मारपीट की। तहरीर में कहा गया है कि गांव के सोनी वर्मा के पुत्र चंद्रपाल, इनकी पत्नी धनाऊ, पुत्रियां आंचल, सरस्वती व पूजा ने पीडिता व उसकी बहू को दरवाजे पर गाली दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीडिता व उसकी बहू को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया है।च बजे विपक्षियों ने एक राय होकर मारपीट की। तहरीर में कहा गया है कि गांव के सोनी वर्मा के पुत्र चंद्रपाल, इनकी पत्नी धनाऊ, पुत्रियां आंचल, सरस्वती व पूजा ने पीडिता व उसकी बहू को दरवाजे पर गाली दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीडिता व उसकी बहू को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया है।