टहरौली,, झाँसी
तहसील टहरौली में संपूर्ण समाधान हुआ संपन्न
- फरियादियों की समस्या को सुनकर उनके तुरंत एवं गुणवत्तापूर्ण विस्तार हेतु संबंधित को निर्देशित किया
आज दिनांक 6 7.2024 को मुख्य विकास अधिकारी झांसी की अध्यक्षता में तहसील टहरौली में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न समाधान दिवस मैं आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया वही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी प्रार्थना पत्र आए उनको तुरंत निस्तारण करें जिसमें विद्युत विभाग के 6 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग के 7 प्रार्थना पत्र विकास कल्याण विभाग के 6 लघु सिंचाई विभाग के 3 राजस्व विभाग के 39 कुल प्रार्थना पत्रों की संख्या रही 63 जिसमें मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों को तुरंत निस्तारण किया गया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झाँसी, एसपी सिटी झांसी, उपजिला अधिकारी अजय कुमार यादव, व उपजिलाधिकारी अबुल कलाम,नायव तहसीलदार दीपक कुमार, क्षेत्राधिकार टहरौली अजय श्रोतीय, थाना अध्यक्ष विनय दिवाकर, आदि स्टाफ मौजूद रहा
संबाददाता