युवती का अपहरण, आरोपी के खिलाफ केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया है। लालगंज के भदारी कला निवासी रामसिंह की पत्नी बबिता ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती तीन जुलाई को दोपहर उसकी पुत्री घर से बाहर गयी थी। बगल के शिवबक्श भदारी कला निवासी फूलचंद्र का पुत्र अंकित उर्फ गोलू उसकी पुत्री को बहलाफुसला कर भगा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।