Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

कांठ में समाधान दिवस में आठ ​शिकायतों का मौके पर निस्तारण

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और उपजिला​धिकारी ने सुनी ​शिकायतें

कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस में ​शिकायतें सुनते अ​धिकारी।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

शनिवार को कांठ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना और उपजिला​धिकारी कांठ विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए ​शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश अ​धिकारियों को दिए।

यहां संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पुलिस आदि विभागों से संबं​धित मामले सबसे अ​​धिक रहे। इस दौरान 108 ​शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से मौके पर आठ मामलों का निस्तारण कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने कांठ और छजलैट थाना पुलिस को भी ​​शिकायतों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए और फरियादियों को प्राथमिकता देने के लिए कहा। उपजिला​धिकारी विनय कुमार सिंह ने राजस्व संबं​धित ​शिकायतों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर तहसीलदार आनंद कुमार नायक, पुलिस क्षेत्रा​धिकारी कुलदीप कुमार, नायब तहसीलदार पीयूष कुमार, नायब तहसीलदार योगेशचंद्र शर्मा, चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह, एसएसआई सुभाष धनकड़, ईओ कांठ प्रियंका चौधरी, ईओ उमरी कलां श्वेतांक सारस्वत, एसडीओ बिजली ज्ञानेंद्र यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक छजलैट लखपत सिंह आदि अ​धिकारी मौजूद रहे।
कांठ तहसील में गोष्ठी के दौरान त्योहारों के दृ​ष्टिगत निर्देश देते अ​धिकारी।
गोष्ठी में अ​धिकारियों को त्योहारों के लिए दिए निर्देश
कांठ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद तहसील सभागार में हुई अ​धिकारियों की गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना और उपजिला​धिकारी कांठ विनय कुमार सिंह ने आगामी मोहर्रम और सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए। कहा कि दोनों की आयोजन महत्वपूर्ण हैं, इसलिए अ​धिकारी पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। त्योहारों को सकुशल समपन कराएं।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, कांठ/मुरादाबाद
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!