कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY
बारिश होते ही खेती-बाड़ी का काम भी ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गया है। कुछ किसानों ने खेत में बीज भी बो दिया है और अब उन्हें खाद की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में बिडंवना इस बात है कि किसानों को सहकारी समितियों से पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। हर रोज चक्कर लगाने पर भी वे खाली हाथ ही लौट रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें मायूस ही होना पड़ रहा है। ऐसे ही हाल रीठी तहसील मुख्यालय के वृहताकार सहकारी समिति के हैं। यहां पर खाद के लिए किसान परेशान हैं। वहीं वितरक ने ऊपर से ही खाद का स्टाक कम की बात कर रहे है। जिसके चलते किसानों को दिक्कत हो रही है।
मायूस होकर लौटे किसान
मुख्यालय के वितरण केन्द्र में गुरुवार को भी ऐसा ही हाल रहा। सुबह से वितरण केन्द्र में किसानों की भीड़ लग गई और वे देर शाम तक खाद लेने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन खाद की किल्लत होने के कारण क्षेत्रीय किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों का कहना है कि बीज बोने के बाद अब उन्हें खाद की बहुत ही जरूरत है। समय पर खाद नहीं मिलेगी तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।