‘ पैसा इकट्ठा करने का धंधा था सत्संग ऐसे लोगों पर दर्ज हो केस
रेखा फुलई मुगलगढ़ी में हुए हादसे में 121 की मौत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस आयोजन को गरीबों से पैसे इकट्ठे करने धंधा बताया है । उन्होंने कहा है कि जो भी ऐसे गुरु है उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने बुधवार को जिला चिकित्सालय बागला अस्पताल में घायलों का हाल – चले जाना । इसके बाद कहा कि इस कार्यक्रम आयोजन पूरा विधि विरुद्ध था । भी तथाकथित गुरु है उसके विरुद्ध एफआईआर करनी पड़ेगी ।