श्रवण साहू,धमतरी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कुरूद में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। साथ ही शासकीय कन्या शाला कुरूद, उच्चतर माध्यमिक शाला नारी, दरबा, कचना, कोर्रा, सिवनीकला, चरमुड़िया, सिलौटी, अंवरी एवं स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भखारा के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में सम्मिलित किया गया।
कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभव का हिस्सा, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित और अभिव्यक्त करते है, जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना, जैसे हिंसा, आर्थिक परेशानी, शैक्षाणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छूट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि के बारे में भी बताया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित कर मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल गतिविधियां बताई जा रहीं हैं। इनमें सांप सीढ़ी का खेल, भावना चक्र, टिप-टिप टैप खेल के साथ ही आत्म जागरूकता कहानी बताई जा रही है।