संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से:मझिआंव अंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरबे में मोहम्मद गंज- भंडरिया भीम बराज के बांई नहर टूट जाने के कारण पांच दिन पहले करीब 6 एकड़ भूमि किसानों का डूब गया था.जिसको लेकर किसानों ने उपायुक्त गढ़वा से जांच करने की मांग की थी.
इसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी शंभू राम ने अपने कर्मियों के साथ डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया.इस संबंध में अंचल अधिकारी शंभू राम ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मोरबे के किसानों का डूबा हुआ भूमि का सत्यापन किया गया.किसानों का खेत डुबा हुआ पाया गया है.उन्होंने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है.कहा कि किसानों को उचित मुआवजा मिले जिसको लेकर अंचल कर्मी को डूब की जमीन का अभिलेख देखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान मौके पर राजस्व कर्मी शैलेश कुमार महतो, अमीन राजाराम मेहता, उत्तम कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि मोहन प्रसाद,किसान रामयस सिंह, रामप्रवेश सिंह, अनूप कुमार सिंह सहित अन्य बटाईदार भी मौजूद थे.