*भारतीय सेना ने शहीद अग्निवीर को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि पर स्पष्टीकरण जारी किया, विपक्ष का झूठ हुआ बेनकाब*
भारतीय सेना ने शहीद अग्निवीर अजय कुमार को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि पर स्पष्टीकरण जारी किया है। सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कुल मान्य राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के बाद शीघ्र ही दिए जाएंगे। यह पूरी राशि करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये होगी। सेना ने इस बात पर जोर दिया है कि शहीद नायक को मिलने वाली सुविधाएं अग्निवीरों तथा दिवंगत सैनिकों के परिजनों को शीघ्रता से दी जाएंगी।
भारतीय सेना का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित विपक्षी दलों के नेताओं की कुछ पोस्ट को ध्यान में रखते हुए आया है, जिनमें दावा किया गया था कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है।