📠शेखपुरा l पटेल चौक एसबीआई एटीएम l
🖥️ शेखपुरा/ एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहा बदमाश / बदमाश की पिटाई : शेखपुरा शहर में आए दिन कोई ना कोई घटनाएं घटित होती रहती है कभी साइबर फ्रॉड का, कभी एक्सीडेंट का, तो कभी एटीएम कार्ड से संबंधित घटनाएं बात करें बुधवार की शेखपुरा के पटेल चौक स्थित एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने पहुंची महिला का एटीएम बदलकर एक युवक भागने लगा. इस बीच बदमाश को स्थानीय लोगों ने के कर उसे धर दबोचा. इसके साथ ही युवक की जमकर पिटाई भी कर डाली इसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए नगर थाना की पुलिस ने स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
* बताते चले की युवक की पहचान कटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी स्वर्गीय शशि भूषण सिंह के बेटे अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई है. पीड़ित महिला अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फर पर गांव निवासी सेवा के जवान विवेक चंद्र कुमार की पत्नी पूर्णिमा देवी बताई जा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा करने के लिए शहर के पटेल चौक स्थित एक निजी स्कूल पहुंची थी। जहां स्कूल में फीस जमा कर पटेल चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से ₹15000 निकासी करने पहुंची।
📠 बताते चले कि पहले से मौजूद दो युवकों ने पहले जाकर एटीएम के रूपों की निकासी कर लेने की सलाह दी। जब वह रुपया निकालने लगी तो युवक अंदर आदम का और एटीएम के सिस्टम से छेड़छाड़ कर फिर भी अंदाज में एटीएम बदल लिया। इसके बाद शोर मचाना शुरू किया तो एटीएम कार्ड लेकर भागने लगा। यह सब जानकारी नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया। इसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया।
📠 यह भी पढ़ें : शेखपुरा की बाजारों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान.
2,502 1 minute read