इलेक्ट्रिक बस खरीदी मामले को विधानसभा मे उठाते हुए विधायक विकास ठाकरे ने नागपुर महानगर पालिका पर आरोप लगाया है। श्री ठाकरे ने कहा है कि बस खरीदी टेंडर मे कई कंपनियां शामिल होना चाह रही है। जिससे मनपा को भी आर्थिक लाभ हो सकता है। परंतु मनपा प्रशासक एक कंपनी को ही फायदा देने के उद्देश्य से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मनपा के लाचार रवैये से हर साल मनपा को करोड़ो रूपय का घाटा हो रहा है। बस टेंडर प्रक्रिया मे चार से पांच कंपनिया आना चाहती है परंतु मनपा प्रशासक इसके लिए तैयार नही है। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया मे कई लोगो के शामिल होने पर महानगर पालिका को भी लाभ हो सकता है। श्री विकास ठाकरे ने वर्तमान मे की गई बस टेंडर प्रक्रिया को रदद करने की मांग की है।
2,503 1 minute read