ताज़ा ख़बरें

चंद्रपुर में चलेगी प्रदूषण मुक्त वातानुकूलित ‘ई-बस’!

नगर निगम ने केंद्रीय आवास एवं नागरिक कार्य मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
बजट 2024-25 में चंद्रपुर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ‘पीएम ई-बस सेवा’ का प्रस्ताव आखिरकार केंद्रीय आवास और नागरिक मामलों के मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक 50 वातानुकूलित ई-बसें लाने की योजना है. कमिश्नर विपिन पालीवाल के इनोवेटिव अप्रोच से तैयार किए गए इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।चंद्रपुर जिले में बिजली स्टेशन, कोयला खदानों और इस्पात उद्योगों के कारण चंद्रपुर के लोगों को वायु और वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इसमें वाहन प्रदूषण भी शामिल था। सरकारी रिपोर्टों में कहा गया है कि पर्यावरण में घातक कारकों के कारण विभिन्न बीमारियों की गंभीरता बढ़ गई है।
इसी पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार चंद्रपुर नगर निगम ने भी केंद्र सरकार को ई-बस चलाने का प्रस्ताव भेजा है। इस परियोजना की प्रकृति के बारे में, आयुक्त विपिन पालीवाल ने कहा, अगस्त 2023 में, राज्य सरकार ने ‘पीएम ई-बस सेवा’ के नाम से केंद्रीय प्रायोजित योजना को मंजूरी दी थी।
यह योजना दो श्रेणियों में लागू की जाएगी। पहली श्रेणी में सिटी बस सेवाएँ और संबंधित बुनियादी ढाँचा शामिल हैं और दूसरी श्रेणी में ‘ग्रीन अर्बन मोबिलिटी इनिशिएटिव’ शामिल है। नगर निगम ने दो चरणों में 50 ई-बसों के लिए केंद्रीय आवास एवं नागरिक कार्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।यदि इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो यह चंद्रपुर के विकास में भी एक महत्वपूर्ण आमूलचूल परिवर्तन होगा।ई-बस बस स्टैंड कहां है? शहर के कृषि भवन क्षेत्र में एक खुले भूखंड पर ‘ई-बस’ के लिए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार की नीति तीन लाख की आबादी वाले शहरों में 50 ई-बसें उपलब्ध कराने की है। इसके मुताबिक नगर निगम ने पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में 20 ई-बसें शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. लेकिन क्या चंद्रपुर नगर निगम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, डिपो और अन्य प्रबंधन की लागत को पूरा करेगा यह भी एक सवाल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!