Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडमनोरंजनलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज़ ..आपत्ती जनक हालत में पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका, ग्रामीणों ने पहले हांथ- पांव बांधकर पीटा फिर प्रेमी के साथ भेज दिए

प्रेमी प्रेमिका पर लाठी डंडे बरसते वायरल हुआ वीडयो, पुलिस ने दर्ज किया मामला

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा श्री बंशीधर नगर  से.. मंगलवार को थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी प्रेमचंद विश्वकर्मा के घर से ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को पड़कर हांथ -पांव बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद प्रेमी के साथ प्रेमिका को भी गांव से भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरिना कछार गांव निवासी प्रेमी जय प्रकाश यादव बराबर अपनी प्रेमिका विलासपुर गांव निवासी प्रेमचंद विश्वकर्मा की पत्नी सरिता देवी से मिलने उसके घर आता था। ग्रामीण दोनों को पकड़ने के फिराक में लगे थे। गत सोमवार की रात प्रेमी जयप्रकाश यादव प्रेमिका सरिता देवी से मिलने उसके घर पहुंचा। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण रात में ही प्रेमिका के घर से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिए। पकड़ कर जयप्रकाश के घरवालों व सरिता देवी के मायके वालों को सूचना देकर दोनों के स्वजनों को गांव में बुलाया गया। इससे पूर्व ग्रामीण प्रेमी का हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई किए। प्रेमिका की भी पिटाई लात घुसा से की गई। इसके बाद दोनों के स्वजन के सहमति से प्रेमिका को प्रेमी के साथ उसके घर भेज दिया गया। सरिता देवी के पिता भी पंचायत में पहुंचे थे। विलासपुर गांव सहित आसपास के गांव में इसकी चर्चा जोरों से चल रही है।

 

जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा बांधकर प्रेमी प्रेमिका की पिटाई किए जाने का मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!