
पोस्टमार्टम हाउस पर मृत लोगों के शव व भीड़ को देख सिपाही की मौत
हाथरस । भोले बाबा सत्संग हादसे में पोस्टमार्टम गृह पर मृत लोगों के शव और भीड़ देख सिपाही हालत बिगड़ने से मौत हो गई । सिपाही रवि कुमार सिद्धार्थ नगर आईटीआई रोड थाना बन्ना देवी अलीगढ़ के रहने वाले थे । उनकी एटा में क्यूआरटी पर तैनाती थी । सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मच गया ।