Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बैरक” के रूप में हुए सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार का उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा किया गया लोकार्पण

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी गोंण्डा

गोंण्डा पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित आदर्श बैरक का फीता काटकर लोकापर्ण किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि बैरक सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है । बैरक में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के उपरान्त विश्राम करने के लिए दीवान बेड , गद्दा, तकिया, बेडशीट एवं व्यक्तिगत समान रखने के लिए अलमारी दी गयी है तथा मनोरंजन हेतु टीवी लगायी गयी है । स्वच्छ एवं शीतल पेय जल हेतु RO , वाटर डिस्पेंसर तथा वाटर कूलर की व्यवस्था है। जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आदर्श बैरक के सामने बैडमिंटन कोर्ट भी बनवाया गया है जिससे खाली समय में जवानों द्वारा वहां खेला जा सके। लोकार्पण के बाद श्रीमान उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल महोदय, पुलिस अधीक्षक गोण्डा व अन्य अधिकारीगण द्वारा आदर्श बैरक के सामने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया गया । उक्त आदर्श बैरक का निर्माण पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के मार्गदर्शन में कराया गया है । पुलिस कर्मियों की जीवन शैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से आदर्श बैरक का निर्माण कराया गया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!