
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ग्राम पंचायत धरनावदा के चोपड़ाबाग एवं कुशवाहा समाज की बाडीओ में बीपीएल योजना के तहत बिजली के खंबे लगाएं गये , लेकिन इन पर न तो केबिल डालीं गई और न ही जरुरतमंद लोगों के घरों में मीटर लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी बिजली कंपनी द्वारा पिछले करीब 4 वर्षों से उपभोक्ता मानकर बिजली बिल थमा रही है। क्षेत्र में यह अनूठा मामला है। धरनावदा की चौपड़ा बाग के लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से बिजली कनेक्शन देने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नाम मात्र के लिए कुछ खंबे तो लगे हैं पर केबिल नहीं डाली गई। ऐसे में गांववासी अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं। अंधेरे में जीव जन्तु के काटने का खतरा बना रहता है। अंधेरे में सर्पदंश की घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।