
जयपुर ग्रामीण
चौमूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईंटावा भोपजी में रविवार 30 जून को सरपंच पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सुनिता सैनी विजय हुई। मतदान रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इसमें 72.15प्रतिशत वोट डाले गए। ग्राम पंचायत के कुल 8595 मतदाताओं में से 6201 मतदाताओं ने वोट डाले।
इस चुनाव में सुनिता सैनी 1733 वोटों से विजय हुई। रिटर्निंग अधिकारी ने सुनिता सैनी को जीत का प्रमाण पत्र दिया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।