सपा के पूर्व दबंग विधायक के आगे नतमस्तक योगी सरकार
— बस्ती प्रशासन, शिक्षा विभाग लाचार।
— सरकारी विद्यालय के जमीन पर चल रहा प्राइवेट एडेड विद्यालय।
बस्ती। कहने को तो उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार का डंका बज रहा है और बताया जाता है कि योगी सरकार को बुलडोजर सरकार के नाम से भी जाना जाता है और यह माना जाता है कि जहां भी कहीं अन्याय, अत्याचार होता है वहां योगी का बुलडोजर चलता है लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर से सटा हुआ बस्ती जिला में कहानी उल्टी है। यहां पर समाजवादी पार्टी के पूर्व दबंग विधायक के आगे पूरा योगी सरकार नतमस्तक है और यहां तक कि बस्ती का प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग खुद भी कुछ कर पाने में लाचार है।
जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के भानपुर तहसील में सरदार बाबूलाल पटेल लघु माध्यमिक विद्यालय, रामनगर, अमरौली शुमाली, ब्लाक सल्टऊआ, तहसील भानपुर, जनपद बस्ती एक मान्यता प्राप्त एडेड विद्यालय है जो कि अपने निर्धारित जमीन से लगभग एक किलोमीटर दूर सरकारी विद्यालय के जमीन पर संचालित है। इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन से व बेसिक शिक्षा विभाग से तथा सरकार से की गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संदर्भ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने कदम बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग, शासन प्रशासन व सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द सरकारी विद्यालय की भूमि को खाली कराया जाए और संबंधित विद्यालय व उसके प्रबंधक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाए।