Uncategorizedगुजरातताज़ा ख़बरें

गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार से दर-दर भटकने को मजबूर विवाहिता

गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार से दर-दर भटकने को मजबूर विवाहिता

गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार से दर-दर भटकने को मजबूर विवाहिता

— अहमदाबाद की घटना।
— 3 साल में भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया एफआईआर।

अहमदाबाद। सरकार, विभाग व न्यायपालिका चाहे जितना प्रयास कर ले लेकिन देश के कुछ विभाग ऐसे हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे ही एक विभाग है पुलिस विभाग और उसमें भी गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार के आगे पूरा देश नतमस्तक है जहां एक महिला 3 साल से दर- दर की ठोकर खा रही है लेकिन गुजरात पुलिस ने उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की।
जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद की एक महिला पिछले 3 साल से पुलिस के चक्कर लगा रही है लेकिन गुजरात पुलिस ने अभी तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं किया है बल्कि उल्टे आरोपी पति के सहयोग में लगी है और पुलिस के सहयोग से उसका पति अब विदेश की सैर कर रहा है। चारो तरफ से थक हारकर उस महिला ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो को सौंपी है। इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने संज्ञान लेते हुए गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ अग्रेतर कार्यवाही की शुरुआत कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!