Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

नेत्र विकार से बचाव की दी गई जागरुकता।

नेत्र विकार से बचाव की दी गई जागरुकता।

लालगंज, प्रतापगढ़। कस्बे में रविवार को चौक स्थित प्रदीप नेत्रालय में नेत्र विकार से बचाव को लेकर जागरुकता गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। डा० सदानंद द्विवेदी ने बताया कि मौसम परिवर्तशील होने के कारण नेत्र विकार बढ़ा करता है। उन्होने आँखो की सुरक्षा के एहतियाती उपाय बताये। अंधता नियंत्रण समिति के पूर्व डीपीएम ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने नेत्र दान के लिए लोगों को प्रेरित किया। संचालन परशुराम क्रोधी ने किया। आयोजन में लोगों की आँखो का परीक्षण व परामर्श भी दिया गया। इस मौके पर भगवताचार्य पं विनय शुक्ल, जाहिद, रजा खान, जियावल, शैलेन्द्र मिश्र, धीरेन्द्र मणि शुक्ल, विकास मिश्र, दारा सिंह, पन्नेलाल पाल, सोनू मिश्रा, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!