पर्यावरण संरक्षण हेतु वन्य जीवों को बचाना होगा-अजय क्रांतिकारी
लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के साथ ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु किया गया जागरूक।
पर्यावरण सेना द्वारा वन्यजीव एवं पर्यावरणीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार के वॉलंटियर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगरौरा ब्लॉक के कोडरा गांव में पर्यावरणीय स्वच्छता एवं वन्य जीव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छ पर्यावरण एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु प्रेरित करते हुए उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प दिलाया गया। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार के वॉलंटियर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने के साथ ही बड़े पेड़ों को बचाकर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए हमें अपने घर आंगन में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा।आगे उन्होंने कहा कि वन-जंगलों के बिना वन्य जीवों की सुरक्षा असम्भव है।अंधाधुंध वनों की कटान और पर्यावरण की कीमत पर विकास के कारण आज वन्यजीवों का अस्तित्व संकट में है।आगे उन्होंने कहा कि वन्य जीवों का शिकार करना और पालना अपराध है।पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें हर हाल में वन्य जीवों को बचाना होगा।
इस मौके पर रवि प्रकाश मिश्र,हरिमंगल सिंह,अनिल कुमार,अरविंद कुमार,दिलीप कुमार,राहुल,सौरभ एवं नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।