जिले में हैं 7098 टीबी रोगी : सीएम ओ
जिलाधिकारी विशाख जी . अय्यर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक डीएम ने कहा कि समेकित प्रयास से वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है । सभी संस्थाएं उदारतापूर्वक पोषक तत्वों से भरपूर पोषण सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें । जून माह समाप्ति की ओर है , कोशिश की जाए कि जून मासांत या फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में एजेंसीवार कार्यक्रम आयोजित कर क्षय रोगियों पोषण किट का वितरण करा दिया जाए । सीएमओ डा . नीरज त्यागी ने बताया कि जिले सीमेंट द्वारा 3387 , प्रथम दायित्व संस्था द्वारा 3106 , श्री सांई एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 2360 , वंडर सीमेंट द्वारा 2347 , अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा 2147 , शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पीटल द्वारा 1700 , ह्यूमिनिटी ट्रस्ट द्वारा 1200 समेत 16 संस्थाओं द्वारा 20557 टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया है । वर्तमान में 7098 टीबी रोगी हैं । उन्होंने बताया कि जिले में प्रति लाख 2978 लोगों के बलगम जांच की जा रही और अलीगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थिति बनाए हुए है । जांच में यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उसको नियमित दवाई है । बैठक में जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी , डीपीआरओ आदि मौजूद रहे ।