
कपिलवस्तु। नेपाल के जिला कपिलवस्तु में बुधवार सुबह बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यशोधरा गाऊ पालिका वार्ड नंबर आठ भैसहिया के महेश कलवार (22) और बुद्धभूमि नगर पालिका वार्ड नंबर 10 धनकौली के राजू ठाकुर (18) की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों अपने घर के पास खेत में जाते समय बिजली की चपेट में आ गए। कपिलवस्तु के पुलिस अधीक्षक नवरत्न पौडेल ने बताया कि मृतक का शव कपिलवस्तु अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।