सकारपार। बांसी कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर मोहल्ले में बुधवार सुबह नवनिर्मित मकान में बिजली का काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेसरहा थाना क्षेत्र के महुलानी गांव निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा (26) पुत्र बिशुनजीत बांसी कस्बे के प्रताप नगर मोहल्ले में एक नवनिर्मित मकान में वायरिंग का काम कर रहा था। बुधवार सुबह आठ बजे वह अपने घर महुलानी से निकल कर बांसी प्रताप नगर पहुंचकर वायरिंग का काम कर शुरू कर दिया। काम के दौरान लाइट चेक करने के लिए वह जैसे ही सप्लाई जोड़ा अचानक करंट की चपेट में आ गया और पूरी तरह से झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने सुरेंद्र को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र अपने पिता के तीन संतानों में सबसे बड़ा लड़का था।
इस संबंध में बांसी कोतवाली प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक किसी तरह की कोई तहरी नहीं मिली है। तीन वर्ष पहले हुई थी शादी मृतक की शादी 3 वर्ष पूर्व सुनीता के साथ हुई थी। सुरेंद्र के पास केवल अभी दो वर्ष की एक बच्ची है। जिसका नाम अंशिका है। मृतक के पिता बाहर रोजी रोजगार के लिए रहते हैं। मृतक के पिता बिशुनजीत को अपने बेटे सुरेंद्र के कमाने से एक उम्मीद जगी थी कि अब हमारा सहयोग करने के लिए सुरेंद्र तैयार हो गया है। लेकिन विधाता को यह मंजूर नहीं था। और मृतक सुरेंद्र काल की गाल में समा गए।