
प्रदेश के माननीय राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी का किन्नौर ज़िला के सफल दौरे मे राजस्व मंत्री ने इससे पूर्व जिला के रिकांग पिओ में 05 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले जिला पंचायत संसाधन केंद्र का शिलान्यास किया।मंत्री महोदय ने वन अधिकार अधिनियम-2006 को प्रदेश के जनजातीय जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है।
माननीय राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान जिला के कल्पा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तेलंगी में 01 करोड़ 05 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय का लोकापर्ण कर आम जनता को समर्पित किया।रिकांग पिओ स्थित पुलिस लाईन में 02 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित एन.जी.ओ मैस का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 07 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले प्रशासन ब्लॉक तथा मिनी स्टेडियम रिकांग पिओ में 01 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि से बनने वाली पार्किंग तथा सुलभ शौचालय का शिलान्यास किया।इसके अलावा उन्होंने ज़िला के अंदर विकास कार्यों के करोड़ो के लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को कोरोडो की सौगात दी है। और ज़िला के विकास कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए है। माननीय मंत्री जी केवल ज़िला ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश के हरेक क्षेत्र के सर्वागीन विकास हेतू प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे है और मंत्री जी जिस भी जिले का दौरा कर रहे है वहाँ विकास कार्यों को गति देने की लड़ियाँ बिछा कर जनता के दिलों मे जगह बना रहे हैं
विधा भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से