
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों लोग हुए लाभान्वित
चामराजपेट के महावीरस्वामी वर्षितप भवन में चल रहा है यह शिविर
बेंगलूरू। चामराजपेट स्थित श्री महावीरस्वामी वर्षितप चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डाॅ राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमान गढ के तत्वाधान में आयोजित छह दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर में अब तक करीब 200 से अधिक मरीजों प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लिया है। चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ टी.के. चौधरी अपनी टीम के साथ विभिन्न रोगों के बारे में परामर्श दे रहे है। चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ टी.के चौधरी ने बताया कि शिविर में रोगी को करीब छह दिन तक एक्युप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। जिससे उन्हें रोगों में बहुत लाभ होता है तथा उसके बाद रोगियों को एक्युप्रेशर चिकित्सा का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। संस्था के अध्यक्ष महावीर मेहता ने बताया कि छह दिवसीय एक्युप्रेशर शिविर का शुभारंभ दिनाँक 25 जून से शुरू हुआ जो इसका समापन 29जून को होगा।
इस कार्यक्रम में महावीर श्रीश्रीमाल गजेंद्र चन्दावत, विकास पालरेचा, सन्तोष चौहान, धनपत मेहता आदि मौजूद रहे।