संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण विभाग से मिलने वाली आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को साईकिल वितरण में संवेदक के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है ।
बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी के 53 छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया ।जिसमे कई साइकिल में घंटी , लाईट केरीएयर नही लगा था ।साथ ही किसी भी साइकिल के टायर में हवा नही होने के3 कारण छात्र साइकिल को पैदल एक किलोमीटर दूर जा कर दुकान में पैसा खर्च कर टाइट फिटिंग कराना पड़ रहा है ।इसी बीच साइकिल वितरण के पहले दिन ही छात्र से 50 50 रु वसूली की भी शिकायत मिली जहां गांव के हीउमत रसूल अंसारी के द्वारा पैसा वसूला जा रहा था ।जिसकी सूचना शिंघी ताली निवासी छोटन चौबे को सूचना मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने पर लिए गए कुछ छात्र को पैसा वापस कराया गया हालांकि विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार से पूछे जाने पर पैसा वसूली की शिकायत के बारे में किया गया ।
बताते चले की पूरे झारखंड में पंजाब की कंपनी हीरो ईको टैक्स को साइकिल देने का ठेका दिया गया है जिसके द्वारा जल्दीबाजी में साइकिल कसने के चक्र में कर्मी लापरवाही बरत रहे है ।भवनाथपुर प्रखंड में 1200 सौ छात्र के बीच वितरण होने है जिसमे मात्र अभी 800 साइकिल का ही कसाई किया गया है ।
संवेदक के द्वारा साइकिल कसने के लापरवाही के मामले पूर्व में ही दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित की गई थी की संवेदक के द्वारा कैसे साइकिल को कसने के बढ़ खुले आसमान में धूप में रखा गया है
कल्याण विभाग के प्रखंड प्रभारी राजगीर राम ने बताया की साइकिल वितरण में पूर्ण रूप से पारदर्शिता का ध्यान रखा जा रहा है कोई त्रुटि नही होगी।