श्रवण साहू, धमतरी। बोल बम सेवा समिति परंपरा अनुसार सावन महिना इस बार शिव भक्तों के लिए बहुत ख़ास है। पिछले 23 वर्षों से बोल बम सेवा समिति सावन महोत्सव को धुम-धाम से मनाते आ रही है, इसी कड़ी में पारंपरिक बाबा बैधनाथ धाम यात्रा मे 251 काँवरियों का जत्था 21 जुलाई से रवाना होगी और वापसी 27-28 जुलाई को होगी। जिसकी संपूर्ण जानकारी समिति के पत्रक में दिया गया है। इच्छुक सदस्य या श्रद्धालुजन पत्रक में दिये मुखिया बम से संपर्क कर 10 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
संस्था प्रमुख भानु चंद्राकर ने बताया कि कुरूद क्षेत्र के समस्त ग्रामों से बोल बम सेवा समिति के 4200 काँवरिया सदस्यों द्वारा अलग अलग तीर्थ स्थलों में भोलेनाथ जी को काँवर यात्रा कर जल अर्पित करेंगे। इसके साथ ही पुरे सावन माह भर बोल बम सेवा समिति सावन महोत्सव 2024 को धूमधाम मनाने के लिए विभिन्न धार्मिक आयोजन अलग अलग गाँवों और शहर के वार्डों में करेगी। इस अवसर पर पदाधिकारियों में संस्था के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नंद आमदे, सचिव शरद पंडा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सहसचिव कमल शर्मा, सदस्यगणों में बल्ला साहु, रमेश ठाकुर, दुलेश्वर ध्रुव, कैलाश साहु, धनेश्वर चन्द्राकर, चंदू चन्द्राकर सम्मिलित हुए।