![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।छतरपुर सिटी कोतवाली अंतर्गत बीते रोज निजी एंबुलेंस चालकों के बीच हुए विवाद में एक एंबुलेंस चालक ने दूसरे एंबुलेंस चालक सहित उसके मालिक पर भी मामला दर्ज कराया है। सोमवार को निजी एंबुलेंस संचालकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए एंबुलेंस मालिक को मामले में झूठा फंसाए एवं मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
एसपी को आवेदन देते हुए निजी एंबुलेंस संघ अध्यक्ष संदीप सैनी ने बताया कि नईम खान उर्फ मोनू डाकखाना चौराहा छतरपुर का मूल निवासी है जहां वह परिवार सहित रहता है नईम के पास निजी एंबुलेंस है जिससे ड्राईवर राशिद खान मरीजों को लाने-ले जाने का काम करता है। दिनांक 22 जून 24 को रात 11 बजे नईम खान की एंबुलेंस के चालक राशिद का किसी बात को लेकर दूसरी एम्बुलेंस के ड्राईवर केशव पटेल से विवाद हो गया था जिसकी रिपोर्ट केशव पटेल द्वारा थाना कोतवाली में की गई है। उक्त घटना के समय नईम खान उर्फ मोनू मौका स्थल पर नही था फिर भी उसका नाम केशव पटेल द्वारा झूठा लेख कराया गया है। संदीप सैनी ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करने और निर्दोष नईम खान का नाम रिपोर्ट से पृथक करने की मांग की है