जेल गए आरोपियों से मिले व्यापारी नेता, मांगी सुरक्षा
अलीगढ़
मामू भांजा कांड में जेल गए आरोपियों से मिलने गए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के पदाधिकारी जेल पहुंचे । बाहर आकर व्यापारी नेताओं ने यही कहा कि व्यापारियों को जबरन जेल भेजा गया है । जेल मुलाकात करने गए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि इस मामले में धाराओं को हल्का किया जाए । अन्यथा व्यापारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे । उन्होंने बताया कि कमल अग्रवाल चौधरी तो सिर्फ बीचबचाव कर रहे थे । इस मौके पर जिला के चेयरमैन कालीचरन , हरिकिशन अग्रवाल , जयगोपाल वीआईपी , राहुल कनक , संतोष , विशाल आदि मौजूद रहे ।