बरसात के मौसम मे बारिश के साथ बिजली गरजना स्वाभाविक है। कई बार ये आकाशीय बिजली खतरनाक हो जाती है। मौसम की सटीक जानकारी के आभाव मे अक्सर लोगो को भारी बारिश के समय मे परेशानिया हो जाती है। मौसम विभाग ने “दामिनी” नामक एक एप्प तैयार किया है। इस एप्प के द्वारा बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट प्राप्त किया जा सकता है। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार इस एप्प को मानसून मे लोगो को मदद के लिए तैयार किया गया है। अभी लोग इस एप्प से अनजान है। मौसम विभाग के अनुसार यह एप्प तीन वर्ष पूर्व तैयार किया गया है। इस एप्प के द्वारा चालीस किलोमीटर तक का मौसम का हाल जाना जा सकता है। चालीस किमी• के अंदर बिजली गिरने तूफानी बारिश आदि की भी चेतावनी प्राप्त कर सकते है। इस एप्प से बिजली गरजने तूफान के साथ बचाव के तरीके भी जान सकते है। “दामिनी” एप्प के द्वारा मौसम का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। जानकारी पहले से रहने सतर्क रहकर बचाव किया जा सकता है। इस एप्प को गुग्गुल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। एप्प के द्वारा अपने आसपास के ईलाके मे बारिश तूफान बिजली तड़कने गिरने जैसी जानकारी समय पूर्व प्राप्त किया जा सकता है। एप्प के अलावा मौसम संबंधी जानकारी https:/mausam•imd•gov•in/mumbai/mcdata/distric•pdf बेवसाइट पर भी प्राप्त कर सकते है।
2,501 1 minute read