बेतुल जिला के सारणी नगर पालिका के पाठाखेडा में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान गरीब को न देकर अमीर लोगों को दिए जा रहे क्योंकि गरीब के पास एक मुस्त राशी चालीस से पचास हजार रुपए नपा को देने के लिए नहीं है ओर हर माह पांच हजार देने को नहीं है कायदे से ये मकान गरीब वर्ग के लिए बने थे मगर नपा सारणी ने इसमें एक शर्त मकान बनने के बाद रख दी जो पेशे देगा उसे मकान देंगे इस स्थिति में मकान गरीब आदमी नहीं ले पाए अब अमीर लोगों को मकान दिए जा रहे जिसमें जनप्रतिनिधि कि भी मिली भगत शामिल हे पीएम आवास योजना के मकान का सर्वे नपा सारणी ने पुरे छततीस वार्डों में किया था रसीद भी लोगों को दी अब मकान देनै में नपा सारणी ने नयी शर्त रख दी जिससे सारणी कि गरीब जनता को आवास योजना का लाभ अब शाय़द ही कभी मिल पाए यह ना तो रोजगार हे ना मकान फिर गरीब आदमी कहां से मकान के लिए इतनी बड़ी रकम लाएगा ओर कहा से महीने का पांच हजार लाएगा वोट के समय जनता से वादा करने वाले हमारे लाडले विधायक योगेश भैया भी अब आवास योजना पाठाखेडा पे मोन धारन किए हे
यो ना करेंगे उनको पता हे सारणी भाजपा का गढ़ है हम भले कुछ ना करें जनता हमको ही बोट देगी यज्ञ बिपछ कि भूमीका कांग्रेस कि हे मगर वो भी जनता के हक कि कोई आवाज नहीं उठाती बिना पट्टे के छत्तीश वार्डों में लोग रहते हे उन्हें बिजली पानी नपा सारणी ने पहुंचा दी पर ना ही मकान के पट्टे दीए ना ही मकान दिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना हे। र गरीब जिसका घर नहीं उसे मकान बनाकर देना मगर हमारे छेत्र के जनप्रतिनिधि नहीं चाहते गरीबों को मकान मिले ओर रोजगार मिले बस जब भी चुनाव आते हैं एक जुमला मोदी जी के नाम का मार देते हे ओर पांच साल मुड़कर भी नहीं देखते अब चुनाव खत्म हो गये सभी जगह लोगों को मकान या मक़ान बनाने के केसे खाते में आ रहे बस सारणी को छोड़कर क्योंकि सारणी फारेस्ट कि जमीन पर बसा हे इस कारण यह कि जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा अगर हमारे विधायक सांसद चाहे तो लाभ अन्य जगह इन गरीब को दिला दे मगर नहीं दिलाएंगे क्योंकि अब चुनाव फिर पांच साल बाद जो होंगे तब तक जनता जाए भाड़ में पांच साल बाद फिर नया जुमला लाएंगे मोदी जी कि इसमें कोई ग़लती नही ग़लती हमारे जनप्रतिनिधि ओर विधायक सांसद कि है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही