
मंडी आदमपुर/हिसार 24 जून 2024
नव निर्वाचित सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने लोकसभा चुनाव के पश्चात पहली बार आदमपुर में स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने सांसद जयप्रकाश के समक्ष स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग उठाई और बाहर के यानि पेरासूट उम्मीदवार उतारने पर खिलाफत करने की बात कही। कार्यक्रम में कार्यकर्ता और नेताओं ने टिकट को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया। मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और स्थानीय नेता सुखबीर डूडी ने सांसद जयप्रकाश के सामने कहा कि इस बार आदमपुर में बाहर का प्रत्याशी नहीं चलेगा।
जबकि सांसद जयप्रकाश ने इसको हाई कमान का फैसला बताते हुए मुद्दे से हटते हुए नजर आए। कार्यकर्ताओं के जन समूह में से आदमपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और टिकट की इच्छा है रखने वाले स्थानीय नेता प्रदीप बेनीवाल के समर्थको ने भी उनके लिए टिकट की मांग को लेकर आवाज उठाई। बता दे कि लगातार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर भजनलाल परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़ता आया है या उनके बेटे पूर्व सांसद और विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा अलग पार्टी बनाने के पश्चात यहां से हर बार बाहरी प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़वाती रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता खुलकर स्थानीय नेता को टिकट देने या बाहरी प्रत्याशी की खिलाफत करने की बात कह रहे हैं।