
जिला पाली के बावरी समाज द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया
आज दिनांक 23.06.2024 को आशा राम पंवार सोजत द्वारा केवल 20 आदमी इकट्ठा कर सोजत में जगदीश नाम के युवक को पाली जिला अध्यक्ष बनाने का समाचार सोशल मीडिया पर डालने पर सम्पूर्ण बावरी समाज ने इसकी घोर निंदा की और पहले से बावरी समाज की जिला कार्यकारणी बनी है उसका कार्यकाल 10अक्टूबर तक है उसके बावजूद मात्र 20 आदमी ने आशा राम पंवार के इशारे पर यह समाज बाटने का कार्य किया उसकी निंदा करते हुवे इन लोगो को भविष्य में समाज के किसी भी कार्यकर्म में नहीं बुलाने का निर्णय लिया गया