महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन जागृति शुरू
अलीगढ़
महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन जागृति पार्ट – टू फिर से शुरू किया है । शनिवार को पुलिस लाइन में यूनीसेफ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । आईजी शलभ माथुर , एसएसपी संजीव सुमन मे प्रथम चरण के अभियान की सफलता पर चर्चा करते हुए इसी तरह से दूसरे चरण के अभियान की सफलता पर जोर दिया । अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मुख्य उददेश्य झूठी शिकायत , किशोरों के बीच प्रेम प्रसंग के परिणाम , साइबर अपराध और घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक करना है । एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम को नोडल अधिकारी बनाया गया है । इस मौके पर एसपी देहात पलाश बंसल , एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक आदि मौजूद थे । इस अभियान में झूठे मुकदमों व लिव इन रिलेशनशिप से जुड़े प्रकरणों को सुलझाने पर जोर होगा ।