Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

शेखपुरा केसिविल कोर्ट परिसर में हुआ विवाह, तीन बच्चों की मां की यूपी के लड़के से शादी, पिछले साल पति की हुई थी मौत।

* शेखपुरा/ सिविल कोर्ट परिसर / तीन बच्चों की मां की यूपी के लड़के से शादी: शेखपुरा से अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आ रही है, की स्थानीय सिविल कोर्ट परिषर स्थित हनुमान मंदिर में जिले के कसlर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहlरी गांव में 128 वर्षीय महिला और तीन बच्चों की मां अनीता देवी ने यूपी के इटावा जिले के युवक धर्मेंद्र सिंह गौतम के साथ शादी रचाई।
* आपको बताते चलें कि इस शादी को देखने के लिए मंदिर परिसर के समय भारी भीड़ उमर पड़ी थी। शादी के मौके पर दोनों के परिवार वाले मौजूद थे। बेलहlरी गांव निवासी सावन महतो की बेटी अनीता ने बताया कि उसकी शादी पटना जिले के मोकामा निवासी श्याम सुंदर महतो के साथ हुई थी। उसे दो बेटी एक छोटा बेटा है।
* बताते चले कि उसके पति को मिर्गी की बीमारी थी. इसके कारण पति की मौत पिछले साल 4 फरवरी को हो गई थी. बाल बच्चों के भरण पोषण के लिए वह यूपी के फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करती थी. पूसी फैक्ट्री में यूपी के इटावा जिला अंतर्गत गड़िया जहरौली निवासी धर्मेंद्र सिंह गौतम भी काम किया करता थाल
* 8 महीने पहले धर्मेंद्र के संपर्क में आई थी अनीता.
आपको बताते चले की फैक्ट्री में ही काम करने के दौरान 8 महीना पहले हुआ धर्मेंद्र के संपर्क में आई। धर्मेंद्र ने उसके साथ शादी रचाने का प्रस्ताव भी रखा। इस परिवार के लोगों ने स्वीकार कर लिया। उसके बाद गांव पहुंचकर दोनों के परिवार वालों ने आपसी रजामंदी से मंदिर में शादी रचा ली।
* दरअसल धर्मेंद्र ने कहा कि अनीता को सपोर्ट देने के लिए मैं संकल्प लेकर स्वेच्छा से अंतर्जातीय शादी रचाई है. उसने कहा कि मेरे परिवार के लोग भी इस शादी से खुश हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि अब मेरा उद्देश्य अनीता के तीन बच्चों का पालन पोषण करते हुए उससे अच्छी पढ़ाई दिलाना का काम है. उसने बताया कि अब तक वह कुंवारा था आज मैं शादी के पवित्र बंधन से बढ़ गया हूं. इस शादी की चर्चा जिले में जगह-जगह हो रही है.
* यह भी पढ़ें : विजय सिंन्हा बोले- तेजस्वी की भाषा ब्लैक मेलर जैसी सबूत है तो दे : नेता प्रतिपक्ष ने कहा था नीट पेपर लिखकर मास्टरमाइंड के साथ भाजपा नेताओं के संबंध…

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!