कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ तहसील क्षेत्र के गांव अकबरपुर चैंदरी स्थित कब्रिस्तान और ईदगाह के रास्ते पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे से गुस्साए ग्रामीणों ने कांठ थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते से कब्जे हटवाकर दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
भारी संख्या में इकठ्ठा होकर कांठ थाने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने थाने के बाहर ही रोक दिया था, उन्हें थाने के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस के कहने पर ग्रामीणों का पांच सदस्यी प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार आनंद कुमार नायक और थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव मुस्लिम समुदाय का एक ही सामूहिक कब्रिस्तान है। इस कब्रिस्तान और यहां स्थित ईदगाह को एक ही रास्ता जाता है। लेकिन इस रास्ते पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों को कब्जा कर रखा है। जिससे कब्रिस्तान और ईदगाह पहुंचने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने अधिकारियों ने रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए दबंगों पर कार्रवाई के लिए कहा। इस संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर शिकायत करने वालों में कमरूद्दीन उर्फ हाजी पप्पू,जकी चौधरी, शाहनावाज, सलीम अहमद, साबिर अली, इमरोज खान, जलील अहमद, आजाद, नौशाद खां, हाजी जहीर अहमद, नईम अहमद, हाजी नसीर अहमद, बहाजुद्दीन, कुतुबुद्दीन, शमीम खान, निसार अहमद, अयान मलिक, जाकिर खान, मुराद अली, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अहमद, नफीस, शुजात खां, अजीम खां, मनबर अली, कलवा खां, साबिर, इकराम खां, फिराेज, रशीद खां आदि भारी संख्या में अकबरपुर चैंदरी के ग्रामीण उपस्थित रहे।