संवाददाता रोहित शुक्ला के साथ दीपक कुमार कौशल की रिपोर्ट सूरत
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
स्वराज आश्रम के मैदान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बारडोली सूरत
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बारडोली के स्वराज आश्रम के मैदान पर भव्य योगा अभ्यास का आयोजन रखा गया। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने किया योगा इस खास अवसर पर बारडोली के सांसद श्री प्रभु भाई वसावा विधायक श्री ईश्वर भाई परमार जी सभी नागरिक के साथ एकत्रित होकर योगा अभ्यास किए ।इस खास अवसर पर गुजरात सरकार राज्य मंत्री श्री मुकेश पटेल ने कहा योगा करना बहुत अच्छी बात है योगा करने से बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती है शरीर जीवन भर स्वस्थ रहता है स्वस्थ और निरोग हमेशा बने रहोगे
इस अवसर पर गुजरात के राज्य मंत्री श्री मुकेश भाई पटेल बारडोली सांसद श्री प्रभु भाई वसावा विधायक श्री ईश्वर भाई परमार समेत सैकड़ो समर्थक व अन्य नागरिक मौजूद रहे
2,523 1 minute read