टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो झामुमो नेता धनेश्वर कोल के पिता के निधन की खबर पर पहुंचे बराकर नदी घाट दिया सांत्वना।
टुंडी/धनबाद। दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट। टुंडी प्रखंड के कोल्हर पंचायत के कोलडीह गांव निवासी धनेश्वर कोल के पिताजी की आज शुक्रवार को अहले सुबह निधन हो गया। खबर मिलते ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ टुंडी स्थित बराकर नदी घाट पहुंच कर मृतक के अंतिम दर्शन करते हुए माल्यार्पण किया। और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मृतक अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।