
रिपोर्ट: पंकज कुमार


मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह के द्वारा दिव्यांग बच्चों से बात करते हुए उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। यहां दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सुगम्य पुस्तकालय के साथ ही स्थापित कराए गए फिजियोथैरेपी व एक्ससाईज सेंटर को भी देखा। इनमें जिन और संसाधनों की कमी है उन्हें पूरा कराने के निर्देश दिए संबंधित अधिकारियों को दिए। मंडल आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह सराहनीय पहल है, इससे बच्चों को लाभ पहुंचेगा और वह शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ पाएंगें। मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह सहित सभी अधिकारियों ने यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी केंद्र) छजलैट के परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर मंडल आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक बुद्धप्रिय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद आईएएस सुमित कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. तारा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मास्टर विजेंद्र विश्नोई, तहसीलदार आनंद कुमार नायक, खंड विकास अधिकारी छजलैट डॉ. योगेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी, प्रधानाध्यापिक उदयवीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी ग्रीस पंत, एआरपी गौमत सिंह, दीपा कुमारी, दीपक कुमार, पंकज कुमार, सहायक अध्यापिका वंदना विश्नोई आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

