![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह एवं अर्हम ध्यान योग के संयुक्त तत्वाधान में , करो योग-रहो निरोग , विषय के अंतर्गत तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ निधि असाटी ,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शैलेन्द्र जैन, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संकाय की अधिष्ठाता डॉ प्रो उषा खंडेलवाल,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य, प्राकृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष जैन ,वेदाचार्य डॉ सूर्यनारायण गौतम,डॉ ह्र्दयनारायण तिवारी ,डॉ अभय कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजन की गई, कुमारी आकांक्षा जैन एवं मोनिका ठाकुर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम संयोजक अन्तरप्पा डॉ सरिता जैन दोशी एवं अन्तरप्पा डॉ सुदेशबाला जैन ने आसनों के लाभ एवं सावधानियाँ बताते हुए योगाभ्यास कराया। इसमें अंग संचालन, हस्तउत्तनासन, हस्तपादासन ,अर्हम पंचमुद्रा, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया।। इस कार्यक्रम में कला एवं मानवीय संकाय के अधिष्ठाता प्रो.ऋषभचंद्र फौजदार का कुशल निर्देशन प्राप्त हुआ एवं विभागाध्यक्ष डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य के साथ सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। डॉ श्याम सुंदर पटेरिया,डॉ विजय साहू ,डॉ वंदना शुक्ला,डॉ वैभव कैथवास,श्री महेश सोनी,आकाश ठाकुर, सुश्री शिवानी, कृष्णा सिंह आदि के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही।