
ब्रेकिंग
लखनऊ।
अयोध्या जेल में जेल अधीक्षक की छापेमारी का मामला।
चार बंदियों के पास मोबाइल मिलने पर हुई सख़्त कार्यवाही।
डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने की सख़्त कार्यवाही।
अयोध्या जेल के तीन जेल वॉर्डर अजय कुमार शर्मा,पप्पू यादव,सुरेश कुमार सस्पेंड किए गए।
बंदी अंकित अग्रहरि,सचिन जायसवाल,अनूप भाटी पर प्रिजन एक्ट की धारा 42 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई।
नए उपकरणों,तकनीक से जेलों की तलाशी के निर्देश दिए गए।
जेलों में प्रतिबंधित वस्तु मिलने के हर मामले में एफआईआर के निर्देश।
देवबंद जेल की तलाशी में प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर हुई थी एफआईआर।
डीजी जेल ने पुलिस अधीक्षकों से इन मामलों में गंभीर विवेचना का अनुरोध किया।