
*वन सुरक्षा दल *द्वारा* *विशेष अभियान के तहत दो* **टालों में छापा **
- वन अपराध
- नियंत्रण
- हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान
- के तहत श्रीमान् प्रभागीय वनाधिकारी ,महोदय, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं श्रीमान् उपप्रभागीय वनाधिकारी, महोदय, गौला उप वन प्रभाग के दिशा निर्देशन में एवं प्रभारी वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन विभाग के नेतृत्व में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन सुरक्षा दल द्वारा दिनांक 16.6.2024 को टनकपुर ,वार्ड नंबर -2 चंद कॉलोनी में टाल स्वामी मोहन चंद्र गढ़कोटी एवं दिनेश चंद्र गढ़कोटी की टाल में छापा मारा छापे के दौरान दोनों टालों से सागौन 7नग ,साल 2नग, एवं शीशम 1नग ,का अवैध प्रकाष्ठ पाया गया H-2 केस जारी कर अवैध प्रकाष्ठ को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर निजी /विभागीय संसाधनों की सहायता से अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु खटीमा रेंज के टनकपुर चौकी में सुरक्षित रख दिया गया है टीम में श्री भूपाल सिंह जीना वन दरोगा श्री निर्मल रावत वन दरोग़ा श्री ललित सिंह बिष्ट वन आरक्षी एवं श्री सोनू कुमार वन आरक्षी भगत सिंह वाहन चालक एवं श्री जागेश वर्मा अपराजिता श्री विनोद कुमार सुयाल वन दरोगा श्री संजीव कुमार बीट अधिकारी खटीमा रेंज मौजूद थे।
वन क्षेत्राधिकारी (प्रभारी) वन सुरक्षा दल
तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वान