
संभावित बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा, डीएम ने की बैठक।
गोपालगंज।। मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 19 जून 2024 को आयोजित संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारी से संबंधित निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी गोपालगंज मो० मकसूद आलम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
संबंधित बैठक में आगामी मानसून ऋतु में वर्षा पात के पूर्वानुमान के संबंध में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में अधिष्ठापित (ओपन रेन गेज )वर्षा मापी यंत्र के कार्यरत अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही बर्षापात दैनिकी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।इसी क्रम में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के अधिकतम स्थिति लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिए गए। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पॉलीथिन शीट की आवश्यक उपलब्धता का आकलन करते हुए 10000 पॉलिथीन सेट की अधियाचना की जा चुकी है ।बाढ़ के दौरान हेतु सभी सरकारी नाव जिसमें 28 परिचालन योग्य और चार मरम्मती योग्य हैं साथ ही निजी बोट की संख्या 46 है। इनफ्लैटेबल मोटर बोट की संख्या कुल 10 है जिसमें 7 परिचालन योग्य और तीन मरम्मती योग्य नाव की मरम्मती की जा रही है। अन्य उपलब्ध नाव के रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें तैयार रखने का निर्देश दिया गया। यह भी नितेश दिया गया कि यदि पूर्व में किसी नाव का बकाया यदि हो इसे पुन: सत्यापित कर लें एवं बकाया होने की स्थिति में इसका भुगतान सुनिश्चित करें। बाढ़ राहत शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सामुदायिक रसोई केंद्र की लिस्ट क्षमता अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कुल चिन्हित 162 उँचे शरण स्थल का भौतिक सत्यापन कर वहां शरण लेने की क्षमता सहित ठहरने के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बाढ़ प्रभावितों के बीच वितरण हेतु ड्राई राशन पैकेट फूड पैकेट हेतु मुख्यालय स्तर पर जगह चिन्हित कर लिया गया है। एसडीआरएफ /एनडीआरएफ अवसान हेतु आंचल सिधवलिया के झाझवॉ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया है। कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिया गया कि जिला इमरजेंसी रिस्पांस कम ट्रेनिंग सेंटर के तृतीय तल का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए। विभागीय ऑनलाइन रिर्पोटिंग पोर्टल पर विभिन्न आपदाओं के संबंध में पांच घटनाओं में हुई आठ मृत्यु संबंधित सूचना की प्रविष्टि की जा चुकी है। बाढ़ पूर्व तैयारी की स्थिति एवं उसके आकलन हेतु सूचनाओं की प्रविष्टि के लिए फ्लड प्रिपेरेडनेस स्कोरकार्ड की प्रविष्टि की जा चुकी है । कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि संभावित बाढ़ एवं सुखार के आलोक में कृषि विभाग के द्वारा जो अल्प अवधि के धान प्रभेद के बीज एवं सुखार की लंबे अवधि तक बने रहने पर किसानों को धान की जगह मक्का मड़वा ,उरद, कुल्टी एवं अरहर की खेती करने के लिए बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि पशु स्वास्थ्य एवं पशु चारा की व्यवस्था की तैयारी पूर्ण रखेंगे। संभावित लु मद्देनजर सभी पशु चिकित्सालयों पर आवश्यक दवाओं और चिकित्सा दल के गठन पूर्ण रखेंगे। जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि तटबंधों की सुरक्षा के कार्यों को 8 जून तक पूर्ण कर लिया गया है ।बाढ़ अवधि में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों हेतु सामग्री का भंडारण कर लिया गया है संवेदनशील अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर स्थानीय बालू का भंडारण कर लिया गया है। इस प्रमंडलान्तर्गत तटबंध की सुरक्षा एवं सतत निगरानी हेतु बाढ़ अवधि के लिए 73 व्यक्तियों को संवेदक के माध्यम से चिन्हित कर लिया गया है साथ ही उन्हें किलोमीटर आवंटित कर उसकी सूची नाम एवं मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध करा दी जाएगी। डुमरिया घाट पुल पर डिपॉजिट सिल्ट को को हटाया जा रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान में लघु सिंचाई प्रमंडल गोपालगंज अंतर्गत कुल 266 राजकीय नलकूप है। वर्तमान में 172 नलकूप चल रहे हैं एवं 94 नलकूप बंद अवस्था में है जिन्हें शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए गए। गोपालगंज जिला अंतर्गत कुल चार नगर परिषद एवं दो नगर पंचायत को निर्देश दिया गया की जल जमाव की स्थिति को देखते हुए छोटे बड़े नालों की साफ सफाई एवं मरम्मत निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लेंगे। शहरी क्षेत्र के कुल मरम्मती योग्य 75 चॉपाकलों को ठीक करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन गोपालगंज को निर्देश दिया गया कि सभी संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य के देखभाल एवं चलन्त चिकित्सा दल एवं अस्थाई चिकित्सा टीम का गठन कर लें साथ ही उन्हें चिन्हित शरण स्थलों के साथ टैग कर दें । सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। गोपालगंज जिला अंतर्गत भयानक गर्मी को देखते हुए ओ आर एस आदि आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
संबंधित बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ,अपारसमाहर्ता आपदा सादुल हसन, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन ,सिविल सर्जन गोपालगंज वीरेंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी भूपेंद्र मणि त्रिपाठी एवं सभी अंचल पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।