
बकरीद पर्व को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक
गोपालगंज
ईद उल जोहा बकरीद पर्व को लेकर रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवम गणमान्य लोग शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से बकरीद पर्व आपसी भाईचारे एवम सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह में बकरीद का नमाज अदा किया जाएंगा।जिसको लेकर थाना क्षेत्र के ईदगाह एवम मस्जिदों में दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी।थानाध्यक्ष ने बताया की बकरीद पर्व पर कई जगहों पर पांच एक का जवान तैनात किया गया है। तथा गोपालगंज सीवान एनएच के बॉर्डर इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती रहेगी। शांति समिति की बैठक में ओमप्रकाश राय,भरत सिंह,सतेंद्र सिंह, साजिद अली,नाजिर हुसैन,मुस्ताक अहमद,मफूज आलम,मेंहदी हसन,संजय सिंह,अशोक गुप्ता,हरेराम शर्मा, संजय प्रसाद, बृज किशोर सिंह,शैलेश सिंह सहित जन प्रतिनिधि एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।