
आतंकी संगठन जैस ए मोहम्मद की ओर से अयोध्या मे राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद से ही यहां की सुरक्षा और बढा दी गई है। राम मंदिर सहित महत्वपूर्ण सभी धार्मिक तीर्थ स्थलो पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। महर्षी वाल्मीकी एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढा दी गई। महत्वपूर्ण स्थलो की सुरक्षा निगरानी 24घंटे की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाती है। गौरतलब है कि राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी जैश ए मोहम्मद ने एक आडियो के जरिये दी थी।