कांठ के रसूलपुर चौराहा में अवैध ढंग से चल रही लैब की गई सील
बिना पंजिकरण के काफी समय से चल रही थी पैथोलॉजी लैब * आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमें ने लिया संज्ञान * मौके पर नहीं मिला लैब संचालक और जरूरी कागजात
कांठ के गांव रसूलपुर चोहरा में अवैध लैब पर जांच करते डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
अवैध ढंग से बिना पंजिकरण चल रही पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत के बाद सील कर दिया है। उसके संचालक के खिलाफ विभाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से अन्य लैब संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
अवैध लैब को सील करते डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह।
मामला मुरादाबाद जनपद के कांठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर चौहरा का है। आरोप है कि यहां गांव में ही संचालित एमएस पैथोलॉजी लैब के अवैध रूप से संचालित होने की शिकायत एक व्यक्ति के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलने पर मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। इस शिकायत की जांच कई दिन पहले उच्चाधिकारियों के द्वारा कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह को सौंपी गई थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो लैब का संचालक डॉक्टर मोहम्मद मुर्तजा गैरहाजिर मिला और यहां मौजूद स्टाफ लैब के पंजिकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया था।
लैब में रखीं मशीनें, कम्प्यूटर व अन्य सामान।
फिर से मुरादाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह, बीपीएम चंद्रशेखर यादव आदि गांव रसूलपुर चौहरा पहुंचे और एमएस पैथोलॉजी लैब पर जांच की। आरोप है कि इस दौरान लैब संचालक डॉ. मोहम्मद मुर्तजा मौके पर नहीं मिला। वहीं लैब के पंजिकरण से संबंधित कोई भी कागजात भी स्टाफ नहीं दिखा पाया। मरीजों के खून की जांच के उपरांत उन्हें दी जाने वाली जांच रिपोर्ट पर भी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं थे। जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट सहित कई अन्य चीजों को अपने कब्जे में ले लिया और तत्काल प्रभाव से लैब को सील कर दिया। इस मामले में लैब संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि कांठ के गांव रसूलपुर चौहरा में यह लैब काफी समय से अवैध ढंग से बिना पंजिकरण चल रही थी।
लैब सील होने के बारे में बताते सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह।
अधीक्षक बोले अवैध लैबों को कराया जाएगा बंद
कांठ तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहीं पैथोलॉजी लैबों को बंद कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” से बातचीत में कहा कि जो भी अवैध लैबे चल रहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जांच के बाद इन अवैध लैबों को बंद कराया जाएगा। रोगियों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी एक लैब को सील किया गया है अभी आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
iLEAD Kolkata,Pre Independence Celebration,Screening Of ” 1971;India’a Finest Hour” with 400 Students
2 hours ago
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन
2 hours ago
शारदा विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
4 hours ago
हिमालयन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
4 hours ago
जन्माष्टमी पर रायसेन के 700 साल पुराने मंदिर पहुंचे सीएम:महलपुर पाठा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में की पूजा; हलधर महोत्सव में हुए शामिल रायसेन
4 hours ago
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडोरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन बान शान से लहराया तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
4 hours ago
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण डिंडोरी 15 अगस्त 2025
4 hours ago
जखौली टोल प्लाज़ा पर आज़ादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल
4 hours ago
ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के आश्रित ग्राम कैलाशपुर में, स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,
4 hours ago
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा मॉडल उ मा विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ किया मध्न्याह भोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025