मांडा प्रयागराज थाना मांडा अंतर्गत, ओवर लोड वाहन, खूब धडल्ले से, चलाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन के कान में, जू तक नहीं रेंग रही है, जिससे आए दिन, स ड़ कों पर गड्ढा होता रहता है, और दुर्घटनाएं ब ढ़ ने की, संभावना बन जाती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन, मूक दर्शन बनी हुई है, इसका कारण क्या है पता नहीं, स्थानीय प्रशासन तो, दो पहिया वाहनों के, हेल मेट तथा तीन सवारी चेक करने में व्यस्त है, तो बड़े-बड़े वाहनों में, कहां से ध्यान दे पाए।
2,560 Less than a minute