
राहुल गंगवार (वंदे भारत live news) अलीगढ़-: अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के RTO कार्यालय के निकट G.T रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जलालपुर निवासी कल्याण सिंह उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन आ गए.