अयोध्या
विकासखंड तारुन के हैदरगंज क्षेत्र के समाजसेवी उपेंद्र दुबे उर्फ झिंगूरी दुबे ने क्षेत्र के लोगों के साथ देश व प्रदेश की सरकार से 10 सूत्रीय मांग किया है । मांग पत्र में सरकारी विभागों में निविदा व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को परमानेंट किए जाने, सरकारी विभागों को निजीकरण के हाथों में न देकर विभागों की स्वयं देखरेख करें, सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाओं एवं जांच पर कार्यवाही करते हुए समुचित व्यवस्था अस्पतालों में कराई जाए, आयुष्मान कार्ड का लाभ छोटे परिवारों को भी दिलाया जाए, छुट्टा गोवंशों को गौशाला में
भेजने के साथ ग्राम सभाओं के युवाओं को गौशाला में नौकरी पर रखा जाए, खाली पड़े सरकारी पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया लागू की जाए, सरकार अग्नि वीर भर्ती प्रणाली को खत्म कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल कराए, थाना, ब्लॉक, तहसील सहित जिले पर तैनात भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच करा कर विधिक कार्यवाही की जाए, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराया जाने सहित ग्राम सभाओं में खुदवाए गए अमृतसरोवर सहित तालाबों में पानी की संचित व्यवस्था कराए जाने की मांग शामिल है । इस दौरान उपेंद्र दुबे के साथ क्षेत्र के लल्लू दुबे, वीरेंद्र उर्फ टिल्लू, मनीराम दुबे, दिनेश गुप्ता, देवानंद दुबे, शिवकुमार पाठक, चंद्रप्रकाश सहित लोग मौजूद रहे ।